ssc question answer in hindi [DOWNLOAD PDF]

ssc question answer in hindi
ssc question answer in hindi

ssc question answer in hindi. नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारी इस वेबसाइट all the best gk पर केवल SSC Exam में पूछे गए प्रश्नोत्तर ही upload किए जाते हैं.
इसके अलावा इस Website पर दूसरे कोई भी प्रश्न upload नहीं किए जाते हैं. इसलिए अगर आप SSC Exam की तैयारी कर रहे हो तो हमारी इस वेबसाइट पर आप ढेर सारे आर्टिकल पढ़ सकते हो. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ssc Exam से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | GK Questions in Hindi PDF | ssc question paper 2023.

 

ssc question answer in hindi [DOWNLOAD PDF]

Q 1. भारत के संविधान की किस अनुसूची का मिलान उसकी सामग्री के साथ गलत ढंग से किया गया है?
(a) पहली अनुसूची — राज्य और केंद्रशासित प्रदेश
(b) दूसरी अनुसूची — भाषाएँ
(c) चौथी अनुसूची — राज्य परिषद में सीटों का आवंटन
(d) तीसरी अनुसूची — शपथ या अभिवचन के स्वरूप [ b ]
(SSC 2020 )

Q 2. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता सम्बन्धी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?
(a) 8 वीं
(b) 9 वीं
(c) 10 वीं
(d) 11 वीं [ c ]
(SSC 2001)

Q 3. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं का प्रावधान है?
(a) दसवीं अनुसूची
(b) ग्यारहवीं अनुसूची
(c) नौवीं अनुसूची
(d) बारहवीं अनुसूची [ b ]
(SSC 2019)

Q 4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन संविधान के चतुर्थ अनुसूची को सही-सही वर्णित करता है?
(a) यह संघ और राज्य के मध्य शक्तियों के वितरण का स्कीम रखता है
(b) यह राज्यों के परिषद् में सीटों का बँटवारा करता है
(c) संविधान में सूचित भाषाओं को निहित करता है
(d) यह आदिवासी क्षेत्रों के शासन से संबंधित प्रावधान करता है [ b ]
(SSC 2015)

Q 5. निम्नलिखित में से वे दो शब्द कौन से हैं जिनका समावेशन 42 वें संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था?
(a) धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक
(b) प्रभुत्वसम्पन्न, लोकतांत्रिक
(c) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष
(d) धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र [ c ]
(SSC 2002)

Q 6. संविधान के अंतर्गत भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं?
(a) भाग- I
(b) प्रस्तावना
(c) भाग- III
(d) भाग- IV [ b ]
(SSC 2013)

Q 7. भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से माना जाता है, क्योंकि—
(a) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है।
(b) उसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी
(c) उसका अपना लिखित संविधान है
(d) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है [ a ]
(SSC 1999)

Q 8. संविधान के उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(a) संशोधन नहीं किया गया [ c ]
(SSC 2014)

Q 9. भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम में किए गए थे?
(a) 38 वाँ संशोधन अधिनियम, 1975
(b) 40 वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(c) 42 वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(d) 44 वाँ संशोधन अधिनियम, 1979 [ c ]
(SSC 2008)

Q 10. भारतीय संविधान लागू हुआ था—
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 26 जनवरी, 1952 को
(c) 15 जनवरी, 1948 को
(d) 26 नवम्बर, 1949 को [ a ]
(SSC 2009)

Also read 

1. Gk Question: RRB के पिछले Exam में पूछे गए प्रश्न 

2. 1857 की क्रांति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF

3. GK Questions in hindi

Q 11. किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) को ”भारतीय संविधान की राजनीतिक कुण्डली” के रूप में वर्णित किया?
(a) भीमराव रामजी अम्बेडकर
(b) एन. ए. पालकीवाला
(c) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी
(d) ठाकुरदास भार्गव [ c ]
(SSC 2020)

Q 12. भारतीय संविधान के अनुच्छेद -1 में यह घोषणा की गई है कि इण्डिया अर्थात् भारत है—
(a) राज्यों का संघ
(b) एकात्मक विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
(c) संघीय विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
(d) संघीय राज्य [ a ]
(SSC 2013)

Q 13. भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है?
(a) राज्यमंडल
(b) राज्यों का संघ
(c) महासंघ
(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]
(SSC 2002)

Q 14. निम्नलिखित जोड़ों में से किसने देशी रियासतों को भारतीय संघ का अंग बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की?
(a) सरदार पटेल व जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल व वी. पी. मेनन
(c) सरदार पटेल व महात्मा गाँधी
(d) सरदार पटेल व के. एम. मुंशी [ b ]
(SSC 2002)

Q 15. भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया था?
(a) 1956
(b) 1952
(c) 1950
(d) 1951 [ a ]
(SSC 2015)

Q 16. प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र [ c ]
(SSC 2015)

Q 17. निम्नलिखित में से किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था?
(a) 1973 में
(b) 1974 में
(c) 1975 में
(d) 1976 में [ c ]
(SSC 2002)

Q 18. लगभग 280 साल के फ्रांसीसी शासन के बाद 1954 में निम्नलिखित में से कौन भारत का एक केंद्रशासित प्रदेश बन गया?
(a) दादरा और नगर हवेली
(b) दमण और दीव
(c) पुडुचेरी
(d) लक्षद्वीप [ c ]
(SSC 2019)

Q 19. तीन राज्यों छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड का गठन निम्नलिखित में से किस वर्ष में किया गया था?
(a) 1999
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2000 [ d ]
(SSC 2020)

Q 20. निम्नलिखित में से किस केंद्रशासित प्रदेश को आंशिक राज्य का दर्जा दिया गया है?
(a) दादरा और नगर हवेली
(b) पुडुचेरी
(c) दमण और दीव
(d) लक्षद्वीप [ b ]
(SSC 2019)

 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी यह पोस्ट ssc question answer in hindi pdf | ssc question answer in hindi आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट SSC GK Questions in Hindi PDF , ssc question paper 2023 पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें.
और अगर आपको इस पोस्ट SSC GK Questions in Hindi PDF 20223 | SSC GK questions and answers से संबंधित कोई भी शिकायत या सुझाव देना चाहते हो तो कमेंट जरूर करें

1 thought on “ssc question answer in hindi [DOWNLOAD PDF]”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top