SSC Question and Answer in Hindi | एसएससी क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी

SSC Question and Answer in Hindi
SSC Question and Answer in Hindi

SSC Question and Answer in Hindi | एसएससी क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी. नमस्कार दोस्तों क्या आप भी SSC EXAM की तैयारी कर रहे हो, अगर हां तो हम आपके लिए आज SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न PDF | एसएससी के प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं.

दोस्तों यह SSC Previous Year GK Questions in Hindi ,एसएससी के प्रश्न उत्तर , SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न PDF , SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न 2023.

पिछले SSC Exam में पूछे जा चुके हैं. तो कई प्रश्न रिपीट होते हैं. इसलिए आप इन प्रश्नों को याद कर लीजिए.

और हां अगर आप 10k GK & GS के प्रश्न उत्तर की PDF Download करना चाहते हो तो आप नीचे लिंक पर Click करके डाउनलोड कर सकते हो.

इस PDF में हमने नीचे दिए गए सभी Topic को cover किया गया है:—

1. भारतीय राजव्यवस्था 

2. भारतीय इतिहास 

3. भारत और विश्व का भूगोल 

4. भारतीय अर्थशास्त्र

5. कला एवं संस्कृति

6. सामान्य विज्ञान और

7. कंप्यूटर 

 

SSC Question and Answer in Hindi | एसएससी क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी

 

Q 1. किस मुगल सम्राट ने सैय्यद भाइयों को गिराया?

(a) बहादुरशाह

(b) रफी उद्-दीला

(c) शाहजहाँ ॥

(d) मुहम्मदशाह [ D ]

( SSC 2000 )

Q 2. अकबर के शासन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी था?

( A ) बीरबल

( B ) टोडरमल

( C ) जयसिंह

( D ) बिहारीमल [ B ]

( SSC 1999 )


Q 3. भारत में सबसे पहला सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया था?

(a) सूरत

(b) बंबई

(c) अहमदाबाद

(d) कोयम्बटूर [ b ]

( SSC 2002, 2003 )

SSC Question and Answer in Hindi

Q 4. ”राज्यक्षय/ हड़प नीति/ जब्ती सिद्धान्त” (Doctrine of Lapse) किसके द्वारा लागू की गई थी?

( A ) हेस्टिंग्स

( B ) कैनिंग

( C ) विलियम बैंटिक

( D ) डलहौजी [ D ]

( ACPF 2002, SSC 2002 )

Q 5. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर जनरल कौन था?

( A ) रॉबर्ट क्लाइव

( B ) सर जॉन शोर

( C ) वारेन हेस्टिंग्स

( D ) लार्ड मविज ऑफ हेस्टिंग्स [ C ]

( SSC 2001 )

Also read 

1. SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न PDF

2. SSC Cgl Previous Year Gk Questions PDF IN HINDI

3. SSC ke question answer in hindi

4. ssc gd gk questions in hindi pdf

5. ssc question answer in hindi

Q 6. काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे?

(a) राम प्रसाद बिस्मिल

(b) भगत सिंह

(c) बटुकेश्वर दत्त

(d) बरकतुल्ला [ a ]

(SSC 1999)

Q 7. सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में ”दिल्ली चली” का नारा दिया—

(a) 1942 में

(b) 1943 में

(c) 1944 में

(d) 1945 में [ b ]

(SSC 2001, RRB 2006)

Q 8. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो इण्डियन समुदाय के सदस्यों को लोक सभा में नामित किया जा सकता है?

(a) अनुच्छेद -330

(b) अनुच्छेद -342

(c) अनुच्छेद -326

(d) अनुच्छेद -331 [ d ]

(SSC 2019)

Q 9. हाल ही में हटाया गया अनुच्छेद -370 भारत के किस राज्य से सम्बद्ध है?

(a) असम

(b) सिक्किम

(c) नगालैंड

(d) जम्मू-कश्मीर [ d ]

(SSC 2020)

Q 10. भारत के संविधान के अनुच्छेद …… द्वारा भारतीय संसद के दोनों सदनों और उनके सदस्यों और समितियों की शक्तियों विशेष अधिकारों और प्रतिरक्षा ओं को स्पष्ट किया गया है?

(a) 302

(b) 124

(c) 105

(d) 194 [ c ]

(SSC 2020)

Q 11. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मंत्रिपरिषद के गठन के बारे में आधारभूत नियम निर्धारित करता है?

(a) अनुच्छेद -26

(b) अनुच्छेद -32

(c) अनुच्छेद -75

(d) अनुच्छेद -356 [ c ]

(SSC 2013)

Q 12. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद विभिन्न आधारों पर किसी भी भारतीय नागरिक के साथ भेदभाव से सम्बन्धित है?

(a) अनुच्छेद -11

(b) अनुच्छेद -19

(c) अनुच्छेद -13

(d) अनुच्छेद -15 [ d ]

(SSC 2019)

Q 13. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत संसद संविधान में संशोधन कर सकती है?

(a) अनुच्छेद -269

(b) अनुच्छेद -74

(c) अनुच्छेद-368

(d) अनुच्छेद -374 [ c ]

(SSC 2020)

SSC Question and Answer in Hindi

Q 14. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई?

(a) साइमन आयोग का प्रस्ताव

(b) कैबिनेट मिशन योजना

(c) माउंटबेटन योजना

(d) क्रिप्स प्रस्ताव [ b ]

(SSC 2001)

Q 15. डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है?

(a) अनुच्छेद -21

(b) अनुच्छेद -24

(c) अनुच्छेद -32

(d) अनुच्छेद -256 [ c ]

(SSC 2017)

 

एसएससी के प्रश्न उत्तर | SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न PDF

 

Q 16. वह कौन सा अधिनियम था जिसने भारत में सत्ता ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी से ब्रिटिश क्राउन में स्थानांतरित की थी?

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1833

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1835

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1947

(d) भारत सरकार अधिनियम, 1858 [ d ]

(SSC 2020)

Q 17. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है?

(a) चित्रा

(b) कपालकुंडला

(c) द कोर्ट डांसर

(d) चित्रांगदा [ b ]

(SSC 2003)

Q 18. गांधी-इरविन समझौता (5 मार्च 1931) किससे संबंधित है?

(a) भारत छोड़ो आंदोलन

(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(c) असहयोग-खिलाफत आंदोलन

(d) रॉलेट आंदोलन [ b ]

(SSC 2000)

Q 19. भारत में डाक व्यवस्था शुरू करनेवाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था—

( A ) लॉर्ड डलहीजी

( B ) लॉर्ड वेलेस्ली

( C ) लॉर्ड आकलैण्ड

( D ) लॉर्ड बैटिक [ A ]

( SSC 2002; RRB 2006 )

Q 20. प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चांद बीबी, जिसने बरार को अकबर को सौंपा, निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित थी?

( A ) बीजापुर

( B ) गोलकुंडा

( C ) अहमदनगर

( D ) बरार [ C ]

( SSC 2002 ; RRB 2004 )

Q 21. अकबर द्वारा बनावाए गए उपासना-भवन पूजा गृह का क्या नाम था?

( A ) दीवान-ए-खास

( B ) दीवान-ए-आम

( C ) इबादतखाना

( D ) बुलंद दरवाजा [ C ]

( SSC 1999 )

Q 22. असहयोग आंदोलन (1920-22) को क्यों निलंबित किया गया?

(a) गांधीजी की अस्वस्थता के कारण

(b) हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच मतभेदों के कारण

(c) नेतागणों के बीच मतभेदों के कारण

(d) चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण

[ d ]

(SSC 2000; RRB 2004, 2006)

Q 23. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत बिना मुकदमा और दोषसिद्धि के ही विधि न्यायालय ने किसी भी व्यक्ति को कैद करने का प्राधिकार सरकार को दिया गया था?

(a) वर्ष 1919 का रॉलेट अधिनियम

(b) वर्ष 1935 का भारत सरकार अधिनियम

(c) वर्ष 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम

(d) वर्ष 1919 का भारत सरकार अधिनियम

[ a ]

(SSC 2000)

SSC Question and Answer in Hindi

Q 24. भारत में बाहरी आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसके अंतर्गत की गई?

(a) अनुच्छेद -352

(b) अनुच्छेद -356

(c) अनुच्छेद -360

(d) अनुच्छेद -368 [ a ]

(SSC 2013)

Q 25. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद -365

(b) अनुच्छेद -375

(c) अनुच्छेद -315

(d) अनुच्छेद -335 [ d ]

(SSC 2015)

Q 26. प्रथम भारतीय नोबल पुरस्कार विजेता थे—

(a) सी. वी. रमन

(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(c) एच. खुराना

(d) अमर्त्य सेन [ b ]

(SSC 2001)

Q 27. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यों में संवैधानिक तंत्र के असफल होने की स्थिति में राष्ट्रपति शासन का प्रावधान करता है?

(a) अनुच्छेद -356

(b) अनुच्छेद -365

(c) अनुच्छेद -359

(d) अनुच्छेद -360 [ a ]

(BSSC 2016)

Q 28. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है?

(a) विक्रम संवत्

(b) कलि संवत्

(c) शक् संवत्

(d) इनमें से कोई नहीं [ c ]

(SSC 1999)

Q 29. दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था?

(a) एडवर्ड लुटियन्स

(b) ऐन्टोनिन रेमंड

(c) रॉबर्ट टोर टसेल

(d) हर्बर्ट बेकर्स [ a ]

(SSC 2004)

Q 30. भारत की शासन व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था?

(a) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम

(b) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम

(c) 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम

(d) 1919 का भारत सरकार अधिनियम [ b ]

(SSC 2000)

 

एसएससी क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी | SSC Question and Answer in Hindi

 

Q 31. भारत के संविधान में अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना सन्निहित है—

(a) संविधान के प्रस्तावना में

(b) राज्य के नीति निर्देशक तत्व में

(c) मौलिक कर्तव्य में

(d) नवम् अनुसूची में [ b ]

(SSC 2003)

Q 32. भारत में उच्चतम न्यायालय ने निम्नलिखित मामलों में से किसमें माना था कि मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं किया जा सकता?

(a) ए. के. गोपालन का मामला

(b) केशवानन्द भारती का मामला

(c) एम. सी. मेहता का मामला

(d) गोलकनाथ का मामला [ d ]

(SSC 2007)

Q 33. संविधान के अन्तर्गत बन्दी प्रत्यक्षीकरण समादेश जारी करने का अधिकार किसमें निहित है?

(a) केवल उच्च न्यायालय

(b) केवल उच्चतम न्यायालय

(c) उच्च तथा उच्चतम न्यायालय दोनों

(d) जनपद न्यायालय तथा उनके ऊपर के सभी न्यायालय [ c ]

(SSC 2006)

SSC Question and Answer in Hindi

Q 34. किसी अर्द्ध न्यायिक/ सार्वजनिक अधिकारी को अपनी अनिवार्य कर्तव्य के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी की गई रिट होती है—

(a) अधिकार पृच्छा

(b) परमादेश

(c) उत्प्रेषण लेख

(d) निषेध [ b ]

(SSC 2007)

Q 35. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है?

(a) कल्याणकारी राज्य की स्थापना के लिए

(b) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना के लिए.

(c) सरकार के स्वेच्छाचारी आचरण को रोकने के लिए

(d) सरकार को विकास में आवश्यक अवसर प्रदान करने के लिए [ a ]

(SSC 2000)

Q 36. भारत के संविधान का अनुच्छेद -19 (d) से संबंधित है—

(a) समस्त भारतीय क्षेत्र में स्वतन्त्रता पूर्वक आवागमन का अधिकार

(b) शांतिपूर्वक सभा करने का अधिकार

(c) कोई भी पेशा या कार्यक्षेत्र अपनाने का अधिकार

(d) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का अधिकार

[ a ]

(SSC 2020)

Q 37. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नोक्त में से किसी न्यायालय द्वारा जारी किया जा सकता है—

(a) डिक्री

(b) अध्यादेश

(c) समादेश (रिट)

(d) अधिसूचना [ c ]

(SSC 2002)

Q 38. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद ”शिक्षा का अधिकार” प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 44

(b) अनुच्छेद 12

(c) अनुच्छेद 39 ए

(d) अनुच्छेद 21 ए [ d ]

(SSC 2020)

Q 39. निम्नलिखित जोड़ों में से किसने देशी रियासतों को भारतीय संघ का अंग बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की?

(a) सरदार पटेल व जवाहरलाल नेहरू

(b) सरदार पटेल व वी. पी. मेनन

(c) सरदार पटेल व महात्मा गाँधी

(d) सरदार पटेल व के. एम. मुंशी [ b ]

(SSC 2002)

Q 40. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार नहीं है?

(a) समता का अधिकार

(b) सम्पत्ति का अधिकार

(c) स्वतंत्रता का अधिकार

(d) सांविधानिक उपचारों का अधिकार [ b ]

(SSC 2006)

Q 41. परमादेश याचिका (Writ of mandamus) का क्या अर्थ है?

(a) हम आदेश देते हैं

(b) किस वारंट द्वारा

(c) आपके पास शरीर होना चाहिए

(d) प्रमाणित होना [ a ]

(SSC 2020)

Q 42. भारतीय संविधान के अनुसार सम्पत्ति का अधिकार क्या है?

(a) मूलभूत अधिकार

(b) विधिक अधिकार

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

(SSC 2013)

Q 43. भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद 6-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों की मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा से सम्बन्ध रखता है?

(a) 31A

(b) 74

(c) 101

(d) 21A [ d ]

(SSC 2020)

SSC Question and Answer in Hindi

Q 44. संपत्ति का अधिकार एक—

(a) मौलिक अधिकार है

(b) नैसर्गिक अधिकार है

(c) वैधानिक अधिकार है

(d) कानूनी अधिकार है [ d ]

(UPPSC 1996, SSC 2011)

Q 45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नए राज्य के प्रवेश या स्थापना का प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद -1

(b) अनुच्छेद 2

(c) अनुच्छेद -3

(d) अनुच्छेद -4 [ b ]

(SSC 2017)

 

SSC GK Questions in Hindi PDF 2023 | SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न 2023

 

Q 46. संविधान के अनुच्छेद -17 और अनुच्छेद -18 में व्यवस्था है—

(a) सामाजिक समता की

(b) आर्थिक समता की

(c) राजनीतिक समता की

(d) धार्मिक समता की [ a ]

(SSC 2007)

Q 47. भारत के संविधान का वह कौन सा अनुच्छेद है, जिसमें भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक का उल्लेख है?

(a) अनुच्छेद -352

(b) अनुच्छेद -280

(c) अनुच्छेद -156

(d) अनुच्छेद -148 [ d ]

(SSC 2020)

Q 48. भारतीय संविधान के अनुच्छेद -1 में यह घोषणा की गई है कि इण्डिया अर्थात् भारत है—

(a) राज्यों का संघ

(b) एकात्मक विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य

(c) संघीय विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य

(d) संघीय राज्य [ a ]

(SSC 2013)

Q 49. भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है?

(a) राज्यमंडल

(b) राज्यों का संघ

(c) महासंघ

(d) इनमें से कोई नहीं [ b ]

(SSC 2002)

SSC Question and Answer in Hindi

Q 50. प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है?

(a) नियमों के समान संरक्षण

(b) भाषण स्वातंत्र्य

(c) संघ निर्माण की स्वतंत्रता

(d) कार्य और सामग्री सुरक्षा [ b ]

(SSC 1999)

उम्मीद करता हूं आज की हमारे यह पोस्ट SSC GK questions and answers ,SSC GK Questions in Hindi PDF , एसएससी क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी , SSC Question and Answer in Hindi एसएससी के एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर आपको पसंद आई होगी और

 आपको इस पोस्ट SSC Question and Answer in Hindi , ssc gd gk questions in hindi pdf , ssc ke question answer , ssc gk questions in hindi के बारे में कोई भी सवाल हो तो आप Comme जरूर करें और 

 इस SSC GK Questions in Hindi PDF 2023 | SSC GK Previous Year Question Book in Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर की पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top