
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ssc gk questions in hindi 2024 जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. यह प्रश्न SSC के Previous Exam में पूछे जा चुके हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं आज की हमारी नई Post ssc cgl previous year gk questions pdf in hindi | SSC GK Questions in Hindi PDF 2023 | SSC GK Previous Year Question Book in Hindi | Gk questions and answers in hindi pdf.
और दोस्तों अगर आपको 10000 GK & GS Q&A के प्रश्न उत्तर की PDF Download करना चाहते हो तो नीचे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.
ssc gk questions in hindi | SSC Previous Year GK Questions in Hindi
Q 1. वर्ष 1829 ई. में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड वेलेस्ली
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक [ d ]
( SSC 2002; RRB 2004, 2005, UPPCS 2012; MPPSC 2015 )
Q 2. किसी समय महात्मा गांधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तन वादी आंदोलन जिसका नाम “आत्मसम्मान आंदोलन” था चलाने वाले कौन थे?
(a) पी. त्यागराज शेट्टी
(b) छत्रपति महाराज
(c) ई.वी. रामास्वामी नायकर
(d) ज्योतिबा फूले [ c ]
( SSC 2000 )
Q 3. राजा राममोहन राय से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
i. उन्होंने विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया
ii. उन्होंने सती प्रथा के उन्मूलन का जोरदार समर्थन किया
iii. उन्होंने अंग्रेजी शिक्षा के प्रवर्तन का समर्थन किया
इनमें से कौन-सा/ से कथन सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) i और ii
(c) ii और iii
(d) i, ii और iii [ d ]
(SSC 2003 )
Q 4. स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था—
(a) नरेन्द्रनाथ दत्त
(b) बटुकेश्वर दत्त
(c) कृष्ण दत्त
(d) सुरेन्द्र दत्त [ a ]
( SSC 2002; UPSC 2003 )
Q 5. ”थियोसोफिकल सोसाइटी” ने भारत में कब और कहाँ अपना मुख्य कार्यालय संस्थापित किया?
(a) 1882, अडयार
(b) 1885, बेलूर
(c) 1890, आवडी
(d) 1895, वेल्लूर [ a ]
( SSC 2000 )
Q 6. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था—
(a) अभिशंकर
(b) गौरी शंकर
(c) दया शंकर
(d) मूल शंकर [ d ]
( SSC 2003 )
Q 7. मुख्यतः किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ?
(a) ब्रिटिश
(b) राजा राममोहन राय
(c) धर्म प्रचारक
(d) महर्षि कर्वे [ b ]
( SSC 2000 )
Q 8. भारत में 19 वीं सदी का पुनर्जागरण निम्नलिखित में से किस वर्ग तक सीमित था?
(a) राजसी वर्ग
(b) उच्च मध्य वर्ग
(c) धनी किसान
(d) शहरी भूस्वामी [ b ]
( SSC 2003 )
Also read
1. SSC ke question answer in hindi 2023-24
2. ssc gd gk questions in hindi pdf
3. ssc question answer in hindi
4. Gk Question: RRB के पिछले Exam में पूछे गए प्रश्न
Q 9. बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?
(a) राजेंद्र प्रसाद ने
(b) विनोबा भावे ने
(c) वल्लभभाई पटेल ने
(d) जमुनालाल बजाज ने [ c ]
(SSC 2002 ; UPSC 2003)

Q 10. अलीगढ़ में स्थित मुहम्मडन एंग्लो – ओरिएण्टल कॉलेज को किसने स्थापित किया?
(a) सैय्यद अहमद खाँ
(b) बदरुद्दीन तैयबजी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) मुहम्मद अली जिन्ना [ a ]
( SSC 2000 )
Gk questions and answers in hindi pdf
Q 11. किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड लेटिन
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड कैनिंग [ c ]
(SSC 2000)
Q 12. किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचलन रहा था ?
(a) पंजाब
(b) छोटानागपुर
(c) तराई
(d) मणिपुर [ b ]
( SSC 2000 )
Q 13. बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) बनारस
(d) इलाहाबाद [ a ]
( SSC 2000, 2002 )
Q 14. आर्य समाज किसके विरुद्ध है?
(a) ईश्वर के अस्तित्व
(b) धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
(c) हिन्दुत्व
(d) इस्लाम [ b ]
( SSC 2000 )
Q 15. निम्नलिखित में मार्च 1931 में किस कृत्य के कारण भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फाँसी दी गई थी ?
(a) वर्ष 1928 में लाहौर में सांडर्स की हत्या के कारण
(b) काकोरी षडयंत्र के कारण
(c) वर्ष 1929 में केन्द्रीय विधानसभा में बम फेंकने के कारण
(d) लाहौर षडयंत्र के कारण [ a ]
(SSC 2000)
एसएससी के प्रश्न उत्तर | एसएससी क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी
Q 16. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड लिटन [ c ]
( SSC 2000 ; UPSC 2005, 2006; UPPCS 2012 BPSC 2015 )
Q 17. ”युवा बंगाल आन्दोलन” (Young Bengal Movement) के नेता कौन थे?
(a) राजा राममोहन राय
(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(c) हेनरी विवियन डेरोजियो
(d) डेविड हेयर [ c ]
( SSC 2000 )
Q 18. वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया?
(a) कुँवर सिंह
(b) तांत्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई
(d) मंगल पाण्डे [ d ]
( SSC 1999 )
Q 19. अलीगढ़ आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था?
(a) मौलाना मजूर एहसान
(b) मौलाना मगफूर अहमद अज्जी
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) सैयद अहमद खान [ d ]
( SSC CGL 2018 )

Q 20. वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ?
(a) एस. एन. बनर्जी
(b) जी. के. गोखले
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता विपर [ c ]
( RRB 2004, 2005, SSC 2003; JPSC 2013 )
SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न 2023
Q 21. निम्नलिखित कांग्रेसी नेताओं में से किसको ”भारत का महान वृद्ध व्यक्ति” (Grand Old Man of India) कहा जाता है?
(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) मदन मोहन मालवीय [ c ]
( SSC 2002; RRB 2003, 2005 )
Q 22. वर्ष 1919 में जालियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ?
(a) अमृतसर
(b) नागपुर
(c) चंडीगढ़
(d) कलकत्ता [ a ]
(SSC 2000)
Q 23. नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था?
(a) 1930 में
(b) 1932 में
(c) 1928 में
(d) 1931 में [ a ]
(SSC 2000 ; RRB 2005)
Q 24. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड कर्जन [ c ]
( SSC 2002; UPPCS 2012 NDA 2013 )
Q 25. भारतीय सिविल सेवा (ICS) में चुने गए पहले भारतीय का नाम था—
(a) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
(b) सरोजनी नायडू
(c) लाला लाजपत राय
(d) सी. आर. दास [ a ]
( SSC 1999 )
Q 26. मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था?
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935
(d) 1942 [ a ]
( SSC 2000 )
Q 27. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड मिण्टो [ a ]
( BPSC 1998; SSC 2001 2000; RRB 2005 )
Q 28. भारतीय विश्वविद्यालय अधियिनम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड हार्डिंग [ b ]
( SSC 1999 )
SSC GK Questions in Hindi PDF
Q 29. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य नाम है—
(a) न्यायपालिका अधिनियम
(b) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(c) मॉर्ले-मिण्टो सुधार
(d) संसद अधिनियम [ c ]
( SSC 1999 )

Q 30. निम्नलिखित में से किसने गाड़ी पर यह मानकर बम फेंका था कि उसमें मुजफ्फरपुर के न्यायाधीश किंग्सफोर्ड बैठे थे?
(a) लाला लाजपत राय और अजीत सिंह
(b) बिपिन चन्द्र पाल और अरविंद घोष
(c) खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी
(d) राजनारायण बोस और अश्विनी कुमारदत्त
[ c ]
( SSC 2000 )
SSC GK/GS Previous Year Question PDF | SSC Previous Year GK Questions in Hindi
Q 31. भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है?
(a) मोतीलाल नेहरु
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) बाल गंगाधर तिलक [ d ]
( SSC 1999 )
Q 32. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रयुक्त की?
(a) दाण्डी
(b) चम्पारण
(c) खेड़ा
(d) अहमदाबाद [ b ]
(SSC 2001, 2002)
Q 33. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थी
(a) सरोजनी नायडू
(b) भीखाजी कामा
(c) एनी बेसेंट
(d) विजयलक्ष्मी पंडित [ c ]
( SSC 2002 )
Q 34. स्वदेशी आंदोलन शुरू किया गया था—
(a) बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में
(b) भारतीय माल के उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए
(c) जालियांवाला बाग में भारतीयों की हत्या के विरोध में
(d) भारत में एक उत्तरदायी सरकार बना सकने में ब्रिटिश सरकार की असफलता
के कारण [ a ]
( SSC 2003 )
Q 35. अंग्रेज पुलिस अफसर कैप्टेन सांडर्स किसके द्वारा गोली से मारा गया था?
(a) बटुकेश्वर दत्त
(b) राम प्रसाद बिस्मिल
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) भगत सिंह [ d ]
(SSC 2002)
Q 36. कांग्रेस का 1929 का अधिवेशन, जिसमें ”पूर्ण स्वराज्य” का लक्ष्य घोषित किया गया था, कहाँ पर हुआ था?
(a) बम्बई
(b) कलकत्ता
(c) लाहौर
(d) मद्रास [ c ]
(SSC 2001; JPSC 2013)
Q 37. किस अधिनियम में पहली बार भारत के लिए संघीय संरचना प्रस्तुत की गई?
(a) 1909 का अधिनियम
(b) 1919 का अधिनियम
(c) 1935 का अधिनियम
(d) 1947 का अधिनियम [ c ]
(SSC 2000)
Q 38. 20 सितम्बर, 1932 को यर्वदा जेल में महात्मा गांधी ने आमरण अनशन किसके विरोध में किया?
(a) सत्याग्रहियों पर ब्रिटिश दमन के विरुद्ध
(b) गांधी-इरविन पैक्ट के उल्लंघन के विरुद्ध
(c) रैम्से मैकडोनाल्ड के सांप्रदायिक पंचाट (Communal Award) के विरुद्ध
(d) कलकत्ता में सांप्रदायिक दंगे के विरुद्ध [ c ]
(SSC 2000)
SSC Question and Answer in Hindi
Q 39. 1939 में पहली बार, महात्मा गांधी ने देशी राज्य में नियंत्रित जनसंघर्ष चलाने की विशेष तकनीक को अपनाया। उन्होंने अपने एक निकट सहयोगी को सत्याग्रह करने की इजाजत दी, वह निकट सहयोगी था—
(a) मैसूर में के. टी. भाष्यम्
(b) जयपुर में जमनालाल बजाज
(c) राजकोट में वल्लभभाई पटेल
(d) थेनकलाल में नेवाकृष्ण चौधरी [ c ]
(SSC 2000)
Q 40. ”जय हिन्द” का नारा किसने दिया?
(a) सुभाष चन्द्र बोस ने
(b) जवाहर लाल नेहरु ने
(c) मोती लाल नेहरु ने
(d) महात्मा गांधी ने [ a ]
(SSC 2002)

Q 41. निम्नलिखित में से किसने 23 फरवरी 1946 को रॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरु एवं अबुल कलाम आजाद
(c) वल्लभ भाई पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना
(d) मोरारजी देसाई एवं जे. बी. कृपलानी [ c ]
(SSC 2000)
Q 42. निम्नलिखित में से किस वर्ष में मुस्लिम लीग ने एक पृथक राष्ट्र का संकल्प (पाकिस्तान प्रस्ताव) स्वीकार किया था?
(a) 1907
(b) 1922
(c) 1931
(d) 1940 [ d ]
(SSC 2002; RRB 2005; UPPCS 2012)
Q 43. निम्नांकित आंदोलनों में किसमें महात्मा गांधी ने भूख हड़ताल को एक हथियार के रूप में पहली बार प्रयोग किया?
(a) 1920-22 का असहयोग आंदोलन
(b) 1919 का रॉलेट सत्याग्रह
(c) 1918 का अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल
(d) बारदोली सत्याग्रह [ c ]
(SSC 2000, UPPCS 2010)
Q 44. वर्ष 1947 के बाद निम्नलिखित में किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिलाया गया?
(a) हैदराबाद
(b) कश्मीर
(c) पटियाला
(d) मैसूर [ a ]
(SSC 2000, 2002)
Q 45. भारत में जब क्रिप्स मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड विलिंगडन
(b) लॉर्ड एमहर्स्ट
(c) लॉर्ड लिनलिथगो
(d) लॉर्ड वेलेस्ली [ c ]
(RRB 2002 SSC 2003)
ssc gk questions in hindi | ssc cgl previous year gk questions pdf in hindi
Q 46. किसने कहा था,’ तुम मुझे खून दो मैं, तुम्हें आजादी दूंगा ‘?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) अरविंद घोष
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) भगत सिंह [ a ]
(SSC 2000, 2002)
Q 47. 1919 के अधिनियम में द्वैध शासन (Dyarchy) धारणा को जिस व्यक्ति ने परिचित कराया, वे कौन थे?
(a) माण्टेग्यू
(b) तेज बहादुर सप्रू
(c) मिण्टो
(d) चेम्सफोर्ड [ d ]
(SSC 1999; RRB 2005)
एसएससी क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी
Q 48. ”देशबंधु” की उपाधि संबंधित है—
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) चित्तरंजन दास
(c) बिपिन चन्द्र पाल
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर [ b ]
(SSC 2001)
Q 49. कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया?
(a) 1940 में
(b) 1941 में
(c) 1946 में
(d) 1942 में [ d ]
(SSC 2001; RRB 2004)
Q 50. स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल (गवर्नर जनरल) कौन थे?
(a) लॉर्ड एटली
(b) लॉर्ड माउंटबेटन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) राजेन्द्र प्रसाद [ b ]
(SSC 2000)
तो उम्मीद करता हूं आज की हमारी यह जानकारी ssc gk questions in hindi | ssc gd gk questions in hindi pdf | ssc ke question answer | ssc cgl previous year gk questions pdf in hindi आपको पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारे यह ssc gk questions in hindi | SSC Previous Year GK Questions in Hindi | एसएससी के प्रश्न उत्तर | SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न PDF | SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न 2023 | SSC GK questions and answers पसंद आए हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
और अगर आप 10000 GK & GS के प्रश्न उत्तर की PDF DOWNLOAD करना चाहते हो तो नीचे link पर CLICK करके Download करें.