
नमस्कार दोस्तों क्या आप भी SSC EXAM की तैयारी कर रहे हो, अगर हां तो हम आपके लिए आज SSC से संबंधित क्वेश्चन आंसर | ssc cgl previous year gk questions pdf in hindi लेकर आए हैं.
दोस्तों यह एसएससी के प्रश्न उत्तर | एसएससी के प्रश्न उत्तर | SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न PDF | SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न 2023 पिछले SSC Exam में पूछे जा चुके हैं. तो कई प्रश्न रिपीट होते हैं. इसलिए आप इन प्रश्नों को याद कर लीजिए.
और हां दोस्तों अगर आप 10000 GK & GS के प्रश्न उत्तर की PDF Download करना चाहते हो तो आप नीचे लिंक पर Click करके डाउनलोड कर सकते हो.
SSC Cgl Previous Year Gk Questions PDF IN HINDI
Q 1. भारतीय संविधान के निर्माण में सर्वाधिक गम्भीर प्रभाव निम्नलिखित में से किसने छोड़ा है?
(a) ब्रिटिश संविधान
(b) सं. रा. अ. का संविधान
(c) आयरलैंड का संविधान
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 [ d ]
(SSC 2000)
Q 2. निम्नलिखित में से वह संवैधानिक दस्तावेज कौन-सा है, जिसका भारतीय संविधान तैयार करने में गहरा प्रभाव पड़ा था?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(b) द यू. एस. संविधान
(c) द ब्रिटिश संविधान
(d) द यू. एन. चार्टर [ a ]
(SSC 2008)
Q 3. भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहां से ग्रहण की गई है?
(a) अमेरिकी संविधान
(b) रूसी संविधान
(c) ब्रिटिश संविधान
(d) स्विस संविधान [ c ]
(SSC 2013)
Q 4. भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान से लिये गये थे?
(a) सं. रा. अ.
(b) यू. के.
(c) सोवियत संघ
(d) इनमें कोई नहीं [ a ]
(SSC 2013)
Q 5. भारतीय संविधान में उल्लिखित स्वतंत्रता, समानता और बन्धुता की संकल्पना किससे प्रेरित है?
(a) फ्रांस के संविधान
(b) आयरिश के संविधान
(c) अमेरिका के संविधान
(d) ब्रिटिश के संविधान [ a ]
(SSC 2015)
Q 6. सर्वसत्तासम्पन्न संसद की अवधारणा किस देश की देन है?
(a) इंग्लैंड
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) जापान [ a ]
(SSC 2013)
Q 7. भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक सिद्धांत किसके संविधान से प्रेरित हैं?
(a) कनाडा
(b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) आयरलैंड [ d ]
(RRB 2015; SSC 2015)
Q 8. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियों का विचार …. संविधान से लिया गया है।
(a) द. अफ्रीका
(b) सं.रा. अ
(c) कनाडा
(d) जापान [ c ]
(SSC 2019)
Q 9. भारत में वैध प्रभुसत्ता किसमें निहित है?
(a) राष्ट्रपति
(b) न्यायपालिका
(c) मंत्रिमण्डल
(d) संविधान [ d ]
(SSC 2002)
also read
2. SSC ke question answer in hindi 2023-24
3. ssc gd gk questions in hindi pdf
4. ssc question answer in hindi
Q 10. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों की संकल्पना कहां से अंगीकार की गई है?
(a) आयरलैंड व स्पेन
(b) यू. एस. ए. और यू. के.
(c) USSR और चीन
(d) जापान और कोरिया [ a ]
(SSC 2014)
Q 11. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता भारतीय संघ और अमेरिकी संघ दोनों में साझी है?
(a) एकल नागरिकता
(b) दोहरी नागरिकता
(c) संविधान में तीन सूचियाँ
(d) संविधान की व्याख्या के लिए संघीय उच्चतम न्यायालय [ d ]
(SSC-2007)
Q 12. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था?
(a) सं. रा. अ.
(b) आयरलैंड
(c) द. अफ्रीका
(d) फ्रांस [ b ]
(SSC 2013)
Q 13. भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है?
(a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 से
(b) समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा प्रतिनिधित्व संविधान सभा से
(c) भारत की जनता से
(d) राष्ट्रपति तथा सर्वोच्च न्यायालय से [ c ]
(SSC 2000)
Q 14. किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) को ”भारतीय संविधान की राजनीतिक कुण्डली” के रूप में वर्णित किया?
(a) भीमराव रामजी अम्बेडकर
(b) एन. ए. पालकीवाला
(c) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी
(d) ठाकुरदास भार्गव [ c ]
(SSC 2020)
एसएससी के प्रश्न उत्तर | SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न PDF
Q 16. भारतीय संविधान लागू हुआ था—
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 26 जनवरी, 1952 को
(c) 15 जनवरी, 1948 को
(d) 26 नवम्बर, 1949 को [ a ]
(SSC 2009)
Q 16. भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम में किए गए थे?
(a) 38 वाँ संशोधन अधिनियम, 1975
(b) 40 वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(c) 42 वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(d) 44 वाँ संशोधन अधिनियम, 1979 [ c ]
(SSC 2008)
Q 17. संविधान के उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(a) संशोधन नहीं किया गया [ c ]
(SSC 2014)
Q 18. भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से माना जाता है, क्योंकि
(a) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है।
(b) उसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी
(c) उसका अपना लिखित संविधान है
(d) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है [ a ]
(SSC 1999)
Q 19. संविधान के अंतर्गत भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं?
(a) भाग- I
(b) प्रस्तावना
(c) भाग- III
(d) भाग- IV [ b ]
(SSC 2013)
Q 20. निम्नलिखित में से वे दो शब्द कौन से हैं जिनका समावेशन 42 वें संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था?
(a) धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक
(b) प्रभुत्वसम्पन्न, लोकतांत्रिक
(c) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष
(d) धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र [ c ]
(SSC 2002)
Q 21. भारत का संविधान लागू हुआ था—
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 26 जनवरी, 1952 को
(c) 15 अगस्त, 1948 को
(d) 26 नवम्बर, 1949 को [ a ]
(SSC 2009)
Q 22. भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता है?
(a) महात्मा गांधी
(b) बी. आर. अम्बेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) बी. एन. राव [ b ]
(SSC 2013)
Q 23. जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियमन किया गया, उसके सदस्य कौन थे?
(a) गवर्नर जनरल द्वारा नामित
(b) राजनीतिक दलों द्वारा नामित
(c) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा नामित
(d) लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित [ c ]
(SSC 2015)
Q 24. भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सरदार पटेल
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू [ d ]
(SSC 2003)
Q 25. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?
(a) अनुच्छेद -51
(b) अनुच्छेद -32
(c) अनुच्छेद -37
(d) अनुच्छेद -40 [ d ]
(SSC 2013)
Q 26. संविधान के अनुच्छेद -1 में भारत को क्या कहा गया है?
(a) परिसंघ
(b) महासंघ
(c) परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
(d) राज्यों का संघ [ d ]
(SSC 2002)
Q 28. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी दी गई है?
(a) अनुच्छेद -19
(b) अनुच्छेद -20
(c) अनुच्छेद -21
(d) अनुच्छेद 22 [ a ]
(SSC 2015)
Q 28. भारत के संविधान का भाग -8….. से सम्बन्धित है।
(a) राज्यों
(b) नगर पालिकाओं
(c) केंद्रशासित प्रदेशों
(d) पंचायतों [ c ]
(SSC 2020)
Q 29. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं का प्रावधान है?
(a) दसवीं अनुसूची
(b) ग्यारहवीं अनुसूची
(c) नौवीं अनुसूची
(d) बारहवीं अनुसूची [ b ]
(SSC 2019)
Q 30. भारत के संविधान की किस अनुसूची का मिलान उसकी सामग्री के साथ गलत ढंग से किया गया है?
(a) पहली अनुसूची — राज्य और केंद्रशासित प्रदेश
(b) दूसरी अनुसूची — भाषाएँ
(c) चौथी अनुसूची — राज्य परिषद में सीटों का आवंटन
(d) तीसरी अनुसूची — शपथ या अभिवचन के स्वरूप [ b ]
(SSC 2020 )
ssc cgl previous year gk questions pdf in hindi 2024
Q 31. हाल में आन्ध्र प्रदेश से अलग कर एक नये राज्य तेलंगाना का गठन हुआ है। इससे भारतीय संविधान की किस सूची में परिवर्तन होता है?
(a) अनुसूची एक
(b) अनुसूची सात की राज्य सूची
(c) अनुसूची नौ
(d) अनुसूची दस [ a ]
(BSSC 2015)
Q 32. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता सम्बन्धी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?
(a) 8 वीं
(b) 9 वीं
(c) 10 वीं
(d) 11 वीं [ c ]
(SSC 2001)
Q 33. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अध्याय में जनता को गारंटी मूल अधिकार दिए गए हैं?
(a) भाग -3
(b) भाग -4
(c) भाग-1
(d) भाग -2 [ a ]
(SSC 2015)
Q 34. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन संविधान के चतुर्थ अनुसूची को सही-सही वर्णित करता है?
(a) यह संघ और राज्य के मध्य शक्तियों के वितरण का स्कीम रखता है
(b) यह राज्यों के परिषद् में सीटों का बँटवारा करता है
(c) संविधान में सूचित भाषाओं को निहित करता है
(d) यह आदिवासी क्षेत्रों के शासन से संबंधित प्रावधान करता है [ b ]
(SSC 2015)
Q 35. किस अधिनियम को मोंटेग्यु चेम्सफोर्ड सुधार के नाम से जाना जाता है?
(a) भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(b) भारत शासन अधिनियम, 1919
(c) पिट्स इण्डिया एक्ट, 1784
(d) चार्टर एक्ट, 1813 [ b ]
(SSC 2019)
Q 36. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति के सदस्य नहीं थे?
(a) गोपालाचारी आयंगर
(b) अलादि कृष्णास्वामी
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद [ d ]
(SSC 2015)
Q 37. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप (मसविदा) समिति के अध्यक्ष थे
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) पुरुषोत्तम दास टंडन [ c ]
[UPPCS 1995; SSC 1999, 2011, 2020)
Q 38. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का प्रस्ताव
(b) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(d) भारतीय डोमिनियन के प्रान्तीय/ राज्य विधानमण्डल के प्रस्ताव [ b ]
(SSC 2004)
Q 39. संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?
(a) डॉ बी. आर. अम्बेडकर
(b) बी. एन. राव
(c) महात्मा गाँधी
(d) जवाहरलाल नेहरू [ d ]
(RRB 2006, SSC 2011)
Q 40. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे?
(a) शरत चन्द्र बोस
(b) के. एम. मुंशी
(c) रफी अहमद किदवई
(d) वेनेगल नर्सिंग राव [ d ]
(SSC 2016; NDA 2020)
Q 41. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1924 के अधिवेशन से महात्मा गाँधी द्वारा मात्र एक बार अध्यक्षता की गई। यह अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) गया
(b) अमृतसर
(c) बेलगाम
(d) कानपुर [ c ]
(RAS/ RTS 2010; UPPCS 2011; SSC 2015)
Q 42. किस भारत सरकार अधिनियम के तहत पहली बार विधायिका में कुछ निर्वाचित प्रतिनिधित्व की मंजूरी दी गई?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 [ b ]
(SSC 2017)
Q 43. संघीय प्रणाली का पहला प्रयास भारत सरकार अधिनियम …… द्वारा किया गया था।
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935
(d) इनमें कोई नहीं [ c ]
(SSC 2011)
Q 44. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी?
(a) 1935
(b) 1919
(c) 1904
(d) 1858 [ a ]
(SSC 2008)
Q 45. ”आनंदमठ” के लेखक कौन हैं?
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) सरोजनी नायडू
(d) अरविंद घोष [ b ]
(SSC 2001)
SSC GK/GS Previous Year Question PDF | SSC Previous Year GK Questions in Hindi
Q 46. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) विनोबा भावे
(d) राम मनोहर लोहिया [ c ]
(MPPSC 1998; SSC 2001)
Q 47. ”लाइफ डिवाइन” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) महात्मा गांधी
(b) रवीन्द्र नाथ टैगौर
(c) राधाकृष्णन
(d) अरविंद घोष [ d ]
(SSC 2001; RRB 2005)
Q 48. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई?
(a) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(b) क्रिप्स प्रस्ताव
(c) माउण्टबेटन योजना
(d) कैबिनेट मिशन योजना [ d ]
(SSC 2001)
Q 49. बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे—
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) सर विलियम जोन्स
(c) जेम्स मैकिनटॉश
(d) जेम्स प्रिंसेप [ b ]
(SSC 1999, 2001)
Q 50. भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद में भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग के प्रावधानों के बारे में उल्लेख किया गया है?
(a) अनुच्छेद -51
(b) अनुच्छेद -61
(c) अनुच्छेद -54
(d) अनुच्छेद- 63 [ b ]
(SSC 2019)
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारे यह पोस्ट ssc cgl previous year gk questions pdf in hindi
ssc gd gk questions in hindi pdf , ssc ke question answer , ssc gk questions in hindi एसएससी के एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर आपको पसंद आई होगी और
आपको इस पोस्ट एसएससी के प्रश्न उत्तर , SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न PDF , SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न 2023 , SSC GK questions and answers ,SSC GK Questions in Hindi PDF , एसएससी क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी से संबंधित प्रश्न उत्तर के बारे में कोई भी सवाल हो तो आप Comme जरूर करें और
इस ssc cgl previous year gk questions pdf in hindi , SSC GK Questions in Hindi PDF 2023 से संबंधित प्रश्न उत्तर की पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.