1857 की क्रांति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF | revolt of 1857 in Hindi

<yoastmark class=

1857 की क्रांति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF | revolt of 1857 in Hindi. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट all the best GK पर. दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करेंगे 1857 की क्रांति के बारे में. दोस्तों आपको हमने 10 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1857 की क्रांति से संबंधित प्रश्न उत्तर उपलब्ध करवाए हैं. आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो यह प्रश्न आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है.

 

 

1857 की क्रांति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF | revolt of 1857 in Hindi

 

 

#1. बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ?

(a) 10 अप्रैल, 1858 

(b) 17 जून, 1858

(c) 9 मई, 1858 

(d) 20 जून, 1858 [ c ]

( BPSC 2005 )

 

#2. किस प्रख्यात भारतीय इतिहासकार ने 1857 ई. की क्रांति को क्रांति नहीं माना है?

(a) ताराचंद 

(b) एस. एन. सेन

(c) आर.सी. मजुमदार 

(d) सावरकर               

(e) इनमें कोई नहीं [ c ]

( CGPSC 2016 )

 

#3. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?

(a) मीर तकी मीर 

(b) जौक

(c) मिर्जा गालिब 

(d) इकबाल [ c ]

( BPSC 2002 )

 

#4. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?

(a) मौलवी अहमदुल्ला शाह 

(b) मौलवी इंदादुल्लाह

(c) मौलाना फज्लेहक खैराबादी 

(d) नवाब लियाकत अली [ a ]

( BPSC 2002 )

 

#5. जगदीशपुर के राजा थे—

(a) नाना साहब 

(b) तांत्या टोपे 

(c) लक्ष्मीबाई 

(d) कुँवर सिंह [ d ]

( BPSC 1999 )

 

revolt of 1857 question answer in Hindi

 

#6. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया?

(a) खान बहादुर खां 

(b) कुँवर सिंह

(c) तांत्या टोपे 

(d) रानी राम कुआंरि [ b ]

( UPSC 2005; BPSC 1998, 2008, 2017 )

 

#7. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय

फौज के नवसंगठन से संबंधित है?

(a) पब्लिक सर्विस आयोग 

(b) पील आयोग

(c) हन्टर आयोग 

(d) साइमन कमीशन [ b ]

( BPSC 2002 )

 

#8. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?

(a) हिन्दू-मुस्लिम एकता की कमी

(b) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी

(c) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र

(d) जमींदारों की असहभागिता [ b ]

( BPSC 1996 )

 

 

#9. निम्नलिखित वर्गों में किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया?

1. खेतिहर मजदूर 2. साहूकार 3. कृषक 4. जमींदार

कूट

(a) केवल 1 

(b) 1 और 2 

(c) केवल 2 

(d) 2 और 4 [ d ]

( BPSC 1995 )

 

#10. निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक ”षडयंत्र” की संज्ञा दी?

(a) जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू. टेलर 

(b) सर जॉन के.

(c) सर जॉन लॉरेन्स 

(d) टी.आर. होम्स [ a ]

( BPSC 1995 )

 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी यह पोस्ट 1857 ki Kranti se sambandhit prashn Uttar PDF | revolt of 1857 in Hindi आपको पसंद आई होगी.

 अगर आपको हमारी यह पोस्ट 1857 की क्रांति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF | revolt of 1857 question answer in Hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top