मराठा साम्राज्य और शिवाजी से संबंधित प्रश्न उत्तर

<yoastmark class=

मराठा साम्राज्य और शिवाजी से संबंधित प्रश्न उत्तर नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट all the best GK पर.

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे मराठा राजवंश के बारे में और मराठा राजवंश से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में. तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं आज की हमारी पोस्ट Maratha samrajya se sambandhit prashn को दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी Exam की तैयारी कर रहे हो जैसे UPSC, SSC, RRB, neet, jee, state PCS, railway exam, Bank exam, patwar, constable, police, teacher आदि. की तो आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में दिए गए प्रश्न पिछले सरकारी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं तो वापस प्रश्न repeat होने के chance हैं.

 

मराठा साम्राज्य और शिवाजी से संबंधित प्रश्न उत्तर | Maratha samrajya se sambandhit prashn

 

Q 1. शिवाजी का, जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने ”छत्रपति” की उपाधि धारण की?
( A ) 1625 , 1671
( B ) 1626, 1675
( C ) 1627, 1661
( D ) 1627, 1674 [ D ]

Q 2. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था?
( A ) शिवनेर के दुर्ग में
( B ) रायगढ़ दुर्ग में
( C ) पन्हाला दुर्ग में
( D ) इनमें से कोई नहीं [ A ]

Q 3. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?
( A ) रायगढ़
( B ) कालानौर
( C ) रायचूर
( D ) आगरा [ A ]
( RRB 2003; UPPCS 2016 )

Also read 

1. लोकसभा से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर

2. जीके पढ़ते हो तो इन 10 सवालों में से 2 का जवाब देकर बताओ

Q 4. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
( A ) समर्थ रामदास
( B ) शाहजी भोंसले
( C ) दादाजी कोण्डदेव
( D ) इनमें से कोई नहीं [ C ]

Q 5. किसके शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी?
( A ) औरंगजेब
( B ) शाहजहाँ
( C ) जहाँगीर
( D ) अकबर [ A ]
( RRB 2005 )

Maratha samrajya se sambandhit question

Q 6. निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की?
( A ) पुर्तगाली
( B ) डच
( C ) अंग्रेज
( D ) फ्रांसीसी [ C ]
( SSC 2000 )

Q 7. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?
( A ) पुणे
( B ) रायगढ़
( C ) कारवाड़
( D ) पुरन्दर [ B ]
( RRB 2003; BPSC 2015 )

Q 8. पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई.) किनके बीच हुई थी?
( A ) पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली
( B ) बाबर और इब्राहिम लोदी
( C ) अकबर और हेमू
( D ) औरंगजेब और तैमूर [ A ]
( RRB 2003, 2004, 2005; CDS 2000; Utt. PSC 2002 )

Q 9. शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे—
( A ) मीराबाई से
( B ) हजरत महल से
( C ) जीजाबाई से
( D ) चाँद बीबी से [ C ]
( RRB 2003 )

Q 10. ”अष्टप्रधान” मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी?
( A ) टीपू सुल्तान
( B ) अकबर
( C ) शिवाजी
( D ) कृष्णदेव राय [ C ]
( RRB 2003 )

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं हमारी आज की यह पोस्ट मराठा साम्राज्य और शिवाजी से संबंधित प्रश्न उत्तर आपको पसंद आई होगी.  अगर आपको यह पोस्ट मराठा साम्राज्य और शिवाजी महाराज से संबंधित प्रश्न उत्तर पसंद आए हो तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top