
लोकसभा से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट all the best GK पर. दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर के बारे में. तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं.
प्रथम लोकसभा अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर थे और स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष डॉक्टर जीवी मावलंकर थे. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र लोकसभा उपाध्यक्ष को सौंपता है. वर्तमान में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला है.
लोकसभा से संबंधित पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर
Q 1. निम्नलिखित में से कौन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ b ]
Q 2. भारत में लोकसभा किसका प्रतिनिधित्व करता है?
(a) राज्यों की विधानसभाओं का
(b) राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों का
(c) भारतीय जनता का
(d) राजनीतिक दलों का [ c ]
Q 3. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?
(a) 543
(b) 545
(c) 547
(d) 552 [ d ]
(RRB 2004; Utt. PCS 2005; SSC 2016)
Q 4. वर्तमान में लोकसभा के कितने सदस्यों को राज्य की जनता सीधे निर्वाचित करती है?
(a) 510
(b) 520
(c) 525
(d) 530 [ d ]
Q 5. राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में मनोनीत करता है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 12 [ a ]
(UPSC 1985; SSC 1999; RRB 2003)
Also read
1. जीके पढ़ते हो तो इन 10 सवालों में से 2 का जवाब देकर बताओ
2. GK के 10 में से 3 का जवाब देकर बताओ
Q 6. वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की प्रभावी संख्या कितनी है?
(a) 540
(b) 545
(c) 548
(d) 552 [ b ]
Q 7. लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है?
(a) जनसंख्या
(b) क्षेत्रफल
(c) गरीबी
(d) भाषा [ a ]
(CGPCS 2005)
Q 8. भारत में स्वतंत्रता के बाद प्रथम आम चुनाव कब सम्पन्न कराये गये?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1952
(d) 1956 [ c ]
(BPSC 2014)
Q 9. भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है?
(a) लद्दाख
(b) बाड़मेर
(c) कच्छ
(d) लखनऊ [ a ]
(RRB 2004)
Q 10. राष्ट्रपति लोकसभा के दो सदस्यों को निम्न का प्रतिनिधत्व देने के लिए नामित कर सकता है.
(a) एंग्लो इण्डियन
(b) ईसाई
(c) बौद्ध धर्मावलम्बी
(d) पारसी [ a ]
(RRB 2006)
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी यह पोस्ट Loksabha se sambandhit prashn Uttar पसंद आई होगी. दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर पसंद आए हो, तो इसने अपने दोस्तों इस तरह के साथ जरूर शेयर करें और अगर आप इस से संबंधित कोई भी सवाल जवाब चाहते हो तो कमेंट जरुर करें.