जीके पढ़ते हो तो इन 10 सवालों में से 2 का जवाब देकर बताओ | gk questions in Hindi

जीके पढ़ते हो तो इन 10 सवालों में से 2 का जवाब देकर बताओ | gk questions in Hindi
जीके पढ़ते हो तो इन 10 सवालों में से 2 का जवाब देकर बताओ | gk questions in Hindi

जीके पढ़ते हो तो इन 10 सवालों में से 2 का जवाब देकर बताओ. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट all the best GK पर. दोस्तों जैसा कि हम सभी को मालूम है कि आज के समय में किसी भी सरकारी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से कितना महत्वपूर्ण होता है. इससे जुड़े कई सवाल UPSC, state PCS, SSC, RRB, railway Exam, TET, bank exam आदि कॉम्पिटेटिव परीक्षा में पूछे जाते हैं इसलिए आज हम आपके लिए कुछ सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल लेकर आए हैं. इसके बारे में अपने पहले कभी नहीं सुना होगा. इसलिए आपसे अनुरोध है कि नीचे दिए गए सवाल आप ध्यान से पढ़े और उनके उत्तर जान से याद करें. तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं आज की हमारे ज्ञान जीके की post.

 

जीके पढ़ते हो तो इन 10 सवालों में से 2 का जवाब देकर बताओ | gk questions in Hindi

 

 

Q 1. निम्नलिखित में से कौन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है?

(a) राज्यसभा

(b) लोकसभा

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [ b ]

 

Q 2. भारत में लोकसभा किसका प्रतिनिधित्व करता है?

(a) राज्यों की विधानसभाओं का

(b) राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों का

(c) भारतीय जनता का

(d) राजनीतिक दलों का [ c ]

 

Q 3. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?

(a) 543

(b) 545

(c) 547

(d) 552 [ d ]

(RRB 2004; Utt. PCS 2005; SSC 2016)

 

Also read 

Gk question answer in Hindi 

Gk question answer in Hindi

Q 4. वर्तमान में लोकसभा के कितने सदस्यों को राज्य की जनता सीधे निर्वाचित करती है?
(a) 510
(b) 520
(c) 525
(d) 530 [ d ]

Q 5. राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में मनोनीत करता है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 12 [ a ]
(UPSC 1985; SSC 1999; RRB 2003)

 

gk questions in Hindi

 

Q 6. वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की प्रभावी संख्या कितनी है?
(a) 540
(b) 545
(c) 548
(d) 552 [ b ]

Q 7. लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है?
(a) जनसंख्या
(b) क्षेत्रफल
(c) गरीबी
(d) भाषा [ a ]
(CGPCS 2005)

Q 8. भारत में स्वतंत्रता के बाद प्रथम आम चुनाव कब सम्पन्न कराये गये?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1952
(d) 1956 [ c ]
(BPSC 2014)

Q 9. भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है?
(a) लद्दाख
(b) बाड़मेर
(c) कच्छ
(d) लखनऊ [ a ]
(RRB 2004)

Q 10. राष्ट्रपति लोकसभा के दो सदस्यों को निम्न का प्रतिनिधत्व देने के लिए नामित कर सकता है.
(a) एंग्लो इण्डियन
(b) ईसाई
(c) बौद्ध धर्मावलम्बी
(d) पारसी [ a ]
(RRB 2006)

और GK पढ़ने और PDF डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- All the best GK

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी पोस्ट GK questions in Hindi आपको पसंद आई होगी. अगर आपको यह हमारी samanya gyan ke prashn Uttar की पोस्ट पसंद आए हो तो यह उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर GK ke prashn Uttar करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top