
नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 23 अगस्त 2023 को Chandrayaan-3 की चंद्रमा पर सफलतापूर्वक Landing करवा दी है. चांद के बाद अब isro सूरज पर फतह की तैयारी कर रहा है. आईए जानते हैं आदित्य L1 मिशन क्या है और क्या काम करेगा आदित्य L1 मिशन.
ADITYA L1 Mission क्या है?
ISRO चांद पर इतिहास रचने के बाद अब जल्द ही सूरज पर भी अपना परचम लहराने जा रहा है. ISRO जल्दी ही सूरज की स्टडी के लिए आदित्य L1 मिशन लॉन्च करेगा.
क्या है आदित्य L1 मिशन का मकसद
इसरो की Official वेबसाइट पर इस ADITYA-L1 Mission की जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि सूरज पर होने वाली अलग-अलग रिएक्शन के चलते अचानक ज्यादा एनर्जी रिलीज होती है, जिसे कोरोनल मास इंजेक्शन कहा जाता है. जिसका सभी सेटेलाइट पर प्रभाव पड़ता है.
ISRO ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि ADITYA-L1 Mission पेलोड के सूट कोरोनल हीटिंग, कोरोनल मास इजेक्शन, प्री-फ्लेयर और उनकी विशेषताओं, अंतरिक्ष मौसम की गतिशीलता, कण और क्षेत्रों के प्रसार आदि की समस्या को समझने के लिए सबसे जरूरी जानकारी देगा.
अब सवाल यह है कि आग की लपटों से भरे सूरज के नजदीक कैसे किसी सैटेलाइट को फिट किया जाएगा. इस प्रश्न का उत्तर भी सेटेलाइट के नाम में छुपा हुआ है.
ADITYA-L1 Mission कब लॉन्च होगा
चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब इसरो 2 सितंबर 2023 को ADITYA-L1 Mission लॉन्च करने जा रहा है. इस मिशन की लॉन्चिंग भी श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी.
L1 Point पर रहेगी सैटेलाइट
इस मिशन का नाम आदित्य L1 रखा गया है इसमें आदित्य सूरज का दूसरा नाम है. और L1 वह कक्षा हैं, जिसमें सूरज और पृथ्वी के बीच की ऐसी दूरी होती हैं, जहां दोनों का गुरुत्वाकर्षण शून्य रहता है. यानी ना तो सूरज की ग्रेविटी उसे अपनी तरफ खींच सकती हैं और ना ही पृथ्वी की ग्रेविटी उसे अपनी तरफ खींच सकती हैं. L1 को लैंग्रेजियन पॉइंट कहा जाता है. इस बिंदु की पृथ्वी से कुल दूरी करीब 15 लाख किलोमीटर है.
Satellite के लिए सबसे Safe Point
कोई भी Satellite इस L1 कक्षा से आगे नहीं जा सकती हैं, क्योंकि अगर किसी सैटेलाइट ने इस Point से आगे पार किया तो देखते ही देखते सूरज इसे खा जाएगा, यानी कि इसी बिंदु पर रहकर आदित्य L1 मिशन सूरज की स्टडी करेगा.
Also read
1. SSC Question and Answer in Hindi
2. SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न PDF
3. SSC Cgl Previous Year Gk Questions PDF IN HINDI
तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे यहा जानकारी ADITYA L1 Mission क्या है? पसंद आई होगी. अगर हमारी यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और.