
चोल साम्राज्य से संबंधित प्रश्न | chola samrajya question answer. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट all the best GK पर. दोस्तों जैसा कि हम सभी को मालूम है कि आज के समय में किसी भी सरकारी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान ( चोल वंश प्रश्न उत्तर ) और करंट अफेयर्स से कितना महत्वपूर्ण होता है. इससे जुड़े कई सवाल UPSC, SSC, RRB, railway Exam, bank exam, neet, jee patwar, constable आदि कॉम्पिटेटिव परीक्षा में पूछे जाते हैं इसलिए आज हम आपके लिए कुछ सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल ( chol vansh prashn uttar ) लेकर आए हैं. इसके बारे में अपने पहले कभी नहीं सुना होगा. इसलिए आपसे अनुरोध है कि नीचे दिए गए सवाल आप ध्यान से पढ़े और उनके उत्तर जान से याद करें. तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं आज की हमारे ज्ञान जीके की post.
चोल साम्राज्य से संबंधित प्रश्न | chola samrajya question answer
Q 1. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया?
( A ) जैन धर्म
( B ) बौद्ध धर्म
( C ) शैव धर्म
( D ) वैष्णव धर्म [ C ]
( SSC 1999 )
Q 2. श्रीलंका पर विजय प्राप्त करनेवाला चोल वंश का सबसे प्रतापी राजा था—
( A ) राजराजा।
( B ) राजेन्द्र I
( C ) राजेन्द्र ॥
( D ) विक्रम चोल [ B ]
(SSC 2002, RRB 2005 ; UPSC 2001 )
Q 3. प्रथम भारतीय शासक कौन था, जिसने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की?
( A ) राजराजा l
( B ) राजेन्द्र l
( C ) राजाधिराज
( D ) कुलोत्तुंग l [ A ]
( SSC 1999, UPPCS 1991, J&K PSC 2002 )
Q 4. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर चोल राजाओं की राजधानी था?
( A ) सांची
( B ) तंजौर
( C ) मदुरै
( D ) त्रिचिरापल्ली [ B ]
( SSC 2002 )
Q 5. निम्न राजवंशों में से किसने श्रीलंका एवं दक्षिण-पूर्व एशिया को जीता?
( A ) पांड्य
( B ) चालुक्य
( C ) चोल
( D ) राष्ट्रकूट [ C ]
( SSC 2001 )
यह भी पढ़ें
1. चंद्रगुप्त मौर्य और मौर्य साम्राज्य से संबंधित प्रश्न
2. मराठा साम्राज्य और शिवाजी से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q 6. निम्नलिखित में से किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी?
( A ) चोल
( B ) पांड्य
( C ) चेर
( D ) पल्लव [ A ]
( RRB 2005 / UPPCS 1993, 2004, RAS/ RTS 1992 )
जानिए चोल साम्राज्य की इतिहास के बारे में
Q 7. राजेन्द्र चोल द्वारा किये गये बंगाल अभियान के समय बंगाल का शासक कौन था?
( A ) महिपाल – II
( B ) नयपाल
( C ) देवपाल
( D ) महिपाल – I [ D ]
( NDA 2003 )
Q 8. निम्नलिखित में किसने तंजौर में वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण कराया था?
( A ) आदित्य l ने
( B ) राजराजा l ने
( C ) राजेन्द्र ने
( D ) कारिकाल l ने [ B ]
( SSC 2002, RRB 2005 )
Q 9. भगवान् नटराज का प्रसिद्ध मंदिर जिसमें भरतनाट्यम शिल्प कला है ……. में स्थित है—
( A ) तिरुवण्णमलै
( B ) मदुरै
( C ) चिदंबरम
( D ) तंजौर [ C ]
( RRB 2005 )
Q 10. चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला हुआ था?
( A ) विजयनगर बोत्र
( B ) मालाबार क्षेत्र
( C ) दबकन का पटार
( D ) कोरोमण्डल तट, दक्कन के कुछ भाग
[ D ]
( UPPCS 1991 )
और GK पढ़ने और PDF डाउनलोड करने के लिए हमारी इस website पर जाएं:- All the best GK
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आज की हमारी जीके की पोस्ट चोल साम्राज्य से संबंधित प्रश्न | chola samrajya question answer आपको पसंद आई होगी. अगर आपको यह हमारी जीके की पोस्ट पसंद आए हो तो यह उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.